Chhollywood

मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी बनने से पहले ही डिवार्स छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव नहीं होगी रिलीज

 मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी बनने से पहले ही डिवार्स

 
छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव नहीं होगी रिलीज
 
रायपुर। निर्माता मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म गड़वा बाजा संग बर बिहाव का सिनेमा घरों में रिलीज नहीं होगी। मन कुरैशी एवं हेमा शुक्ला इस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आने वाले थे। इस फिल्म का शूट हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बजा संग बिहाव का रिलीज नहीं करने की बात सामने आ रही है।
बर बिहाव की टीम से मिली जानकारी में 1 साल से निर्माता मोहित साहू एवं डायरेक्टर विवेक सार्वा फिल्म बना रहे थे। यह फिल्म डोगरगढ़ की हसीन वादियों में शूट होने के बाद अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली थी। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमा में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक और संस्कृति पर बनाकर तैयार हो चुकी थी कि अचानक से खबर आई की किसी व्यक्तिगत कारण से फिल्म के निर्माता को आघात पहुंचा। और इस वजह से फिल्म को छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में रिलीज नहीं करने का मन बनाया है।
पहली बार मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी नजर आने वाली थी। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही ठंडे बस्ते डाल दिया गया। गढ़वा बाजा संग बिहाव के वाट्सएप ग्रुप में पता चला है कि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।
इस फिल्म में ओमी स्टालियो की गीत संगीत दिया था जिन्होंने छत्तीसगढ़ी गुइया में कान के बाली में.. हण्डा में लुका लूहू तोर चेहरा ला… ऐ गोरी वो गोरी वो.. जैसे सुपर हिट गाने दिए है।
 
छत्तीसगढ़ी फिल्म गढ़वा बाजा संग बर बिहाव के रिलीज ना होने के पीछे ऐसी क्या वजह है जिस कारण से निर्माता मोहित साहू को नुकसान की परवाह नहीं है और इस फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image