राजनांदगांव की काजल घरडे
आजकल एलबम सॉन्ग में बिजी है हाल ही में *छालीवुड एक्टर करण खान* के साथ सॉन्ग नैना में नैना मिला के में नजर आई हैं जिनके गायक हैं संजय नारंग और गायिका है महक पात्रे , कोरियोग्राफर संजू खांडे और कैमरा में अभिजीत हैं, साथ ही *दिग्विजय वर्मा सर के क्रिएटिव विजन में सॉन्ग *आंखी मा आंजे कजरा* जिनके गायक डिमान सेन और गायिका चंपा निषाद जी, के गाने में राकेश यादव के साथ अभिनय की है इनके कोरियोग्राफर चंदन दीप (सोन के नथनी फेम) हैं ,कैमरा में है तामेश्वर देव। इसके अलावा अब नामचीन संगीतकार *दुष्यंत हरमुख* की संस्था रंग झरोखा के वीडियो सॉन्ग *झुल झुल के रेंगना में डांस करते नजर आए हैं इनके साथ भूंशु यदु है। वही हर बार उनका लुक स्टाइल भी अलग होता है।