तारक मेहता का उल्टा चश्मा ले लेकर एक बड़ा अपडेट, 14 साल बाद इस शख्स ने शो को कहा अलविदा
12-Jan-2023
175
मुंबई (एजेंसी)। 14 साल से दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज़ दे रही धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा ले लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। पिछले कुछ सालों से कई एक्ट्रेस के शो छोड़ने का सिलसिला जारी हैं। और अब इस लिस्ट में शो के डायरेक्टर मालव राजदा का भी नाम जुड़ गया हैं। उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है।
जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच रिश्ते काफी दिनों से अच्छे नहीं चल रहे थे। दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से अनबन थी। जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजदा ने यह फैसला लिया होगा। लेकिन राजदा के शो बाहर होने की असली वजह क्या है अभी साफ नहीं है। हालांकि राजदा ने मीडिया से बात करते हुए इन अफवाहों को नकार दिया।
Head Office :
Media Parisar, Sondongri, Block-7, Hirapur Road, Raipur, Chhattisgarh, Pin-492001
Contact No. : +91 0000000000
Email Id : smartcinema001@gmail.com
Editor : PLN Lucky
Copyright © 2021-2024. Smart Cinema| All Rights Reserved. Powered By : Softbit Solution