Chhollywood

फिल्म बेटा का लोरी गीत गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में हुआ दर्ज*

 
रायपुर। चकोर फिल्म द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म बेटा के लोरी गीत *जुगुर जुगुर जुग जुगावत रा* पर इंस्टाग्राम में पचास हजार से भी अधिक रिल्स बन चुके हैं। लेखक निर्देशक एवं अभिनेता चंद्रशेखर चकोर द्वारा लिखित इस लोरी गीत में जो रिल्स बनाए गए हैं उनमें एक माह से बारह वर्ष तक के पैतालीस हजार से अधिक बच्चे सम्मिलित हुए है, इस उपलब्धि के लिए इस गीत को गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। वर्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट एवं मेडल 22नवंबर 2024 को फिल्म बेटा के कलाकारों के समक्ष श्याम टॉकीज रायपुर में गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा द्वारा इसके गीतकार चन्द्रशेखर चकोर को प्रदान किया गया।यह जानकारी फिल्म के वितरक अलक राय ने देते हुए बताया कि यह लोरी गीत काफी लोकप्रिय हुए है तथा घर घर मे गुनगुनाए जा रहे है फिल्म में इस लोरी गीत को स्वर दिया है छाया चंद्राकर ने और अभिनेत्री शालिनी विश्वकर्मा पर फिल्माया गया है। यू ट्यूब चैनल क्रिएटिव विजन में रिलीज इस लोरी गीत को सत्रह लाख से भी अधिक व्यूव मिल चुका है छत्तीसगढ़ी फिल्मों के यह पहला गीत है जो वर्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। उक्त अवसर पर पुमंगराज, हेमा शुक्ला, शालिनी विश्वकर्मा, लेखाश्री, घनश्याम वर्मा, अलक राय, लाभांश तिवारी, सुदामा शर्मा, यतीश बंछोर उपस्थित थे।‌

Leave Your Comment

Click to reload image