पुमंगराज इन दिनों छालीवुड में सुर्खियों में
पुमंग राज बतौर नवोदित अभिनेता बेटा फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। छालीवुड में यंग जनरेशन के अभिनेताओं समकालीन अभिनेता में बेहतरीन लुक है। इनके उम्र और बाड़ी लेंग्वेज के अनुसार इनका कैरेक्टर फिट होने से बेटा फिल्म लिया कहना है पुमंग राज। फिल्म बेटा मुख्य भूमिका में पुमंग राज नजर आयेंगे। फिल्म चक्कर गुरुजी में बाल कलाकार रूप में काम कर चुके हैं और अवार्ड लिए है।बेटा फिल्म की कहानी और फिल्मों हटकर बनी होने के कारण फिल्म अवश्य चलेगी। मेरे कैरेक्टर को भी पसंद करेंगे उम्मीद करता हूं। फिल्म के निर्देशन चंद्रशेखर चकोर है। इन दिनों बेटा फिल्म गीत यूट्यूब चैनल पर छाया हुआ है। इनके आपोजिट चर्चित अभिनेत्री हेमा शुक्ला जो कि सुपरहिट फिल्म गुंइयां थी।