मेघा डांस मुकाबला चंदा मामा फिल्म के गीतों पर
26-Sep-2024
190
*मेघा डांस मुकाबला चंदा मामा फिल्म के गीतों पर
चंदा मामा फिल्म गीतों आयोजित छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नया आयाम गढ़ने जा रहे । छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी इस बेनर तले क्योंकि वर्तमान में सबसे ज्यादा फिल्म निर्माण कर प्रर्दशित कर रही है। निर्माता मोहित साहू द्वारा एन माही फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले आयोजित भव्य डांस प्रतियोगिता जिससे चंदा मामा फिल्म के गीतों पर डांस प्रतियोगिता का मुकाबला होगा जिससे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बड़ा प्लेट फार्म और बडी ईनाम राशि देकर सम्मानित करने जा रहे हैं । चंदा मामा फिल्म का प्रमोशन का नायाब तोहफा की प्रस्तुति का छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में रचने जा रहे है।
फिल्म चंदा मामा 04 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार दोपहर 12 बजे से बुढा तालब के समीप बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में नि:शुल्क समूह डांस प्रतियोगिता आयोजित होगा।