Chhollywood

छत्तीशगड़ फ़िल्म प्रोड्यूसर असोसिएशन ने संस्क़ृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात

 आज छत्तीशगड़ फ़िल्म प्रोड्यूसर असोसिएशन ने संस्क़ृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी तथा उनसे छत्तीशगढ़ी फिल्मो के विकास पर संछिप्त चर्चा कर उनसे आग्रह किया,की यहाँ की फिल्में कैसे ऒर विकास करे,जिस से इस विधा से जुड़े सभी फिल्मकारों को लाभ मिले,इस विषय पर आदरणीय मंत्रीजी ने अलग से चर्चा कर नीति बनाने हेतु सहमति दी,,इस मुलाकात में cctpa के अध्यक्छ संतोष जैन,महामंत्री मनोज वर्मा सहित सतीश जैन,राजेश अवस्थी,प्रकाश अवस्थी,शेखर चौहान,रवि अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,योगेश मिश्रा, राजा दशवानी, अनुपम वर्मा,इत्यादि उपस्थित थे,,,

Leave Your Comment

Click to reload image