नई मिठावय सॉन्ग ने किए 200 k+..
02-Oct-2023
353
मल्टी स्टारर विडियो एलबम सॉन्ग "नई मिठावय" ने किए 2 लाख विव्स।एम डी इंटरटेनमेंट सीजी यू ट्यूब चैनल निर्माता दिनेश साहू द्वारा बनाई गई और सीजी के दो सुपर स्टार करन खान मोना सेन द्वारा अभिनीत छत्तीसगढ़ी पारिवारिक एलबम सॉन्ग नई मिठावय को दर्शक खूब पसंद कर रहें है,यह गाना बहुत जल्द 200 k क्लब मे शामिल हो गया है इस गाने पर रील्स भी काफी बनाए जा रहे हैं। इस विडियो एलबम के गीत अशोक तिवारी ने लिखा है और संगीत पंडित विवेक शर्मा निलेश शर्मा ने दिया है। निर्माता दिनेश साहू ने बताया कि उनकी बहुत जल्द इस नवरात्रि मे दुकालू यादव द्वारा गाए मार्मिक गीत "जगमग जोत जरत हे" आनी वाली है जिसकी शूटिंग एक दो दिन मे कंप्लीट हो जाएगी।स्मार्ट सिनेमा की ओर से एम डी इंटरटेनमेंट सीजी को अग्रिम शुभकामनाएं...