Chhattisgarh

रायपुर प्रेस क्लब में चित्रकला शिविर प्रारंभ* - *रायपुर प्रेस क्लब और आर्ट होम संस्था का संयुक्त आयोजन*

- *मीडिया परिवार के बच्चों को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण* 
रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायपुर प्रेस क्लब और आर्ट होम संस्था की ओर से प्रेस क्लब भवन, मोतीबाग में 1 से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन महिला एवं बाल चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ 1 मई को किया गया। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी सुबह 8 से 9:30 बजे के मध्य अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। शिविर मीडिया परिवार एवं निर्धन वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क है। चित्रकला शिविर में मूलरूप से चित्रकला की बेसिक जानकारी दी जाएगी और इसके अतरिक्त रेखांकन व पोस्टर कलर, एक्रेलिक कलर, फेब्रिक कलर, ऑयल पेस्टल कलर एवं सॉफ्ट पेस्टल कलर के साथ साथ वेस्ट से बेस्ट एवं फ्लावर पाट, सिरेमिक डिजाइन आदि सिखाया जाएगा। शिविर के अंत में बच्चों के प्रोत्साहन हेतु उनके पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई जावेगी और उन्हें आर्ट होम द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
*सामग्री खुद लाएंगे प्रशिक्षु*
आर्ट होम संस्था के संचालक नरेश वाढेर ने बताया कि चित्रकला से संबंधित आवश्यक सामग्री प्रशिक्षुओं को स्वयं लाना होगा। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद पालक अपने बच्चों को समय पर उपस्थित होकर ले जाएंगे। रविवार को चित्रकला शिविर बंद रहेगी। शिविर में मुख्यरूप से क्रमशः वरिष्ठ चित्रकार नरेश वाढेर, जयश्री भगवानानी, दीपिका सिंह बैस, सुनीता दिवेदी, सुजाता राजीमवाले, रजनीश वर्मा, रुचि तिवारी, आदि वरिष्ठ कलाकार प्रशिक्षण देंगे।
*संपर्क*
नरेश वाढेर - 98932-60363
जयश्री भगवानानी - 94255-06672
 
*रायपुर प्रेस क्लब*

Leave Your Comment

Click to reload image