लोकसभा चुनाव 2024 हमार राज पार्टी का गद्दावर नेता एवं वरिष्ठ नेताओं के द्वारा रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुरेश कुमार नेताम के लिए बाइक रैली निकाल कर पूरी ताकत झोंक कर रहे हैं रोड शो हजारों की भीड़ ने हमार राज पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार नेताम को जगह-जगह पर भव्य स्वागत एवं साथ देने की बात कह रहे हैं जैसे-जैसे तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती जारही है इस क्रम में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार नेताम हमर राज पार्टी मठपुरैना से संतोषी नगर भटगांव कुशालपुर लाखे नगर चौक से लेकर बुढ़ा तालाब कालीबाड़ी चौक टिकरापारा रायपुर से संतोषी नगर से लक्ष्मी नगर तक इस रैली में हमर राज पार्टी संयोजक अरविंद नेताम पूर्व कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष हमर राज पार्टी अकबर कोर्राम राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नागवंशी जिवराखन मरई चुनाव प्रभारी हमर राज पार्टी महेश रावटे कोषाध्यक्ष बी एस रावटे कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या कार्यकर्ता भी उपस्थित थे
प्रेस विज्ञप्ति राजधानी में हमार राज पार्टी का आगाज राष्ट्रीय पार्टी की उपेक्षा एवं अपने अधिकारों के लिए हम चुनाव लड़ रहे हैं -अरविंद नेताम अमर राज पार्टी के संयोजक माननीय अरविंद नेताम जी कहां की पूरे देश में चुनाव हो रहा है इस परपेक्ष में हमारे प्रदेश में भी चुनाव हो रहे हैं उसमें हमारे पार्टी का प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं सीमित साधन में और सीमित खर्चा हमर राज पार्टी इस प्रदेश में तीसरी पार्टी बनकर उभर रही है इसमें सभी वर्गों से साथ मिल रहा है हम सभी वर्गों को प्रत्याशी बना रहे हैं और सभी समाज का सहयोग मिल रहा है हमने रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुरेश कुमार नेताम चुनाव मैदान में उतरे हैं हमारे छत्तीसगढ़ में आदिवासी जल जंगल जमीन खतरे में है पढ़ रहा है दोनों केंद्रीय पार्टियों ने हमको धोखा ही दिया कांग्रेस सरकार ने तो पेसा कानून बनाया लेकिन अभी तक लागू नहीं किया चाहे बीजेपी सरकार हो चाहे कांग्रेस सरकार दोनों ने हमें अपने हक और अधिकार से वंचित किया है बी.एस. रावटे कार्यकारिणी अध्यक्ष काहा कि अपने ही जमीन में अपना ही परिचय देना पड़ता है कितनी दुर्भाग्य की बात है आज सरकारी नौकरी में आरक्षण समाप्त कर दिया गया बस्तर में 42 जगह पर आंदोलन लगातार चल रहा है कोई पूछने वाला नहीं है जल जंगल जमीन की खुले आम पेड़ों की कटाई एवं जमीन की खुदाई किया जा रहा है आदिवासियों का स्थान जल जंगल जमीन को नष्ट करने में दोनों राष्ट्रीय पार्टी तुली हुई है विनोद नागवंशी काहा हमें राजनीतिक पार्टी क्यों बनना पड़े हम लगातार धरना प्रदर्शन आवेदन निवेदन करते थक चुके थे तब समाज ने सोचा और बहुत ही सोच समझकर निर्णय लिया गया अब समाज राजनीति करेगा समाज से राजनीति की ओर अपने हक और अधिकार लेने के लिए हमें राजनीति पार्टी बनानी पड़ेगी अपने हक धीरे-धीरे समाप्त होते जा रही है हमारे समस्या को सुनने वाले कोई भी सरकार नहीं है दोनों राष्ट्रीय पार्टी सरकार छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई र धान की कीमत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन खाद बीज दवाई की कीमत आसमान पर छू रही है आज छत्तीसगढ़ में कभी भी बड़ी कंपनियों का ऑफिस हेड क्वार्टर नहीं बन पाई जिसे स्थानी रोजगार दे सके स्थानीय शिक्षा दे सके स्थानीय भर्ती कर सकें बड़े-बड़े कंपनी यहां आकर बने हैं लेकिन यहां के लोगों को रोजगार न देकर बाहरी प्रदेश के लोग नौकरी करते हैं छत्तीसगढ़ धन संपदा खनिज से भरपूर भरा हुआ है उसकी रक्षा के लिए हमें एक राजनीतिक ताकत खड़े करने कि जरूरत है