Star Poster

केबीसी 14 के फिनाले वीक की घोषणा करते समय बिग बी बच्चन हुए भावुक

 मुंबई (एजेंसी)। टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की मेजबानी कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अंतिम सप्ताह के पहले एपिसोड की शुरुआत करने से पहले मेहमानों 'मास्टरशेफ इंडिया' के जज गरिमा अरोड़ा, रणवीर बराड़ और विकास खन्ना के साथ शो में अपने सफर के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है, जैसे कल ही मैं इस मंच पर खड़ा हुआ था और घोषणा की थी 'आज से शुरू हो रहा है ज्ञान का अमृत महोत्सव - 'कौन बनेगा करोड़पति' और आज रात, मैं 'फिनाले वीक' की घोषणा कर रहा हूं। एक सप्ताह में यह शो समाप्त हो जाएगा।

बिग बी ने कहा, मेरे लिए सीजन खत्म करना आसान नहीं है। हमारा और आपके बीच का रास्ता भले ही खत्म हो जाए, मगर आपके साथ हमारा जो रिश्ता है, वह हमेशा बना रहेगा। अक्षय कुमार और पद्मश्री डीजी प्रकाश सिंह, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और मधुर शिल्पा राव सहित कई अन्य लोग इस शो की शोभा बढ़ाएंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image