हम बंजारे हिंदी फिल्म में लीड रोल में धमेंद्र अहिरवार*
छत्तीसगढ़ के कलाकार धर्मेंद्र अहिरवार के हिन्दी फिल्म हम बंजार का ट्रेलर 26 मार्च 2023 लखनऊ में संगीत नाटक अकादमी में लांच हुआ था। ट्रेलर यूट्यूब पर उपलब्ध है , और अभी तक 1 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म 5 मई से पूरे भारत में लग रही है। धर्मेंद्र अहिरवार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे । यह फिल्म अनेक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में चुनी और पुरस्कृत की गई। इस फिल्म के लिए उन्हें ,अभिनय के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है। इस फिल्म में धर्मेंद्र अहिरवार के अलावा अवनीश कोटवाल,राखी मंशा, नव्या पांडे, आशीष नेगी, राकेश जसवाल आदि कलाकारों ने काम किया है। फिल्म के निर्देशक और लेखक अरविंद प्रताप है, संगीत केशव हूरिया का है। फिल्म के निर्माता अवनीश कोटनाल, अरविंद प्रताप, अर्पित गर्ग, अभिषेक नारायण और अंकिता तिवारी है। कार्यकारी निर्माता अभिषेक यादव,सिनामाटोग्रफर सुनील दल्वी व चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर डी विवेक है। भिलाई में रंगमंच से शुरूआत करने वाले धर्मेन्द्र अहिरवार ने क्राईम प्रेटोल, पाऊडर, लाडो समेत कई हिन्दी नाटकों में काम किया है। साथ-ही-साथ छत्तीसगढ़ में प्रेम सुमन,बंधन प्रित के,लव दिवाना,लव लेटर आदि फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। हम बंजारे फिल्म मुख्यतः बंजारो के जीवन पर आधारित है,वो कैसे रहते हैं, उनके जीवन में क्या-क्या समस्याएं होती है, इसमें बखुबी दर्शाया गया है। मुंबई के अलावा यह फिल्म गोरखपुर में शूट की गई 40 दिनों में और इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई में हुआ है। भिलाई के रहने वाले धमेंद्र अहिरवार ने लेखक-निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी और अभिनेत्री दिव्या नागदेवे के साथ मुट्ठी नाटय संस्था से की थी। नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 1 भिलाई में कई नाटकों का मंचन किया। भिलाई के अलावा मुंबई के पृथ्वी थियेटर में भी रंगमंच से जुड़े और नाटकों का मंचन किया।