छालीवुड होली- मिलन समारोह 11,12और 13 मार्च को होगी
छालीवुड होली- मिलन समारोह 11, 12 और 13 मार्च को तीन दिनों का रंगारंग होली आयोजन छालीवुड में 2025 होली उत्सव छालीवुड के लिए बेहतरीन वर्ष है साबित हो रही है, क्योंकि हमारे फिल्म इंडस्ट्री में रंगो का बरसात और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें खाने और ठंडाई संग रंगों बाहार देखने मिलेगी । रंग- सरोवर, होली मिलन समारोह 11 मार्च समय 4 बजे रात्रि 8 बजे तक सहाय फिल्म सिटी एवं स्टूडियो ग्राम, जोरा रायपुर । रंग उत्सव होली मिलन भिलाई कलाकार द्वारा आयोजित 12 मार्च समय 12 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान प्राचीन बैकुंठ धाम मंदिर नेवई मरौदा बांधा पारा भिलाई और CCTPP छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर एसोसिएशन द्वारा 13 मार्च को 12 बजे से 4 बजे तक इलेवन स्टार ग्राउंड कटोरा तालाब रायपुर होगी। छालीवुड होली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ के कलाकारों और फिल्म विधा से जूडे लोगों की उपस्थिति में होती है।