Chhollywood

ममा नंबर 1 फिल्म की मूहूर्त

 हंसते फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्माता नील देवांगन निर्देशक धज्जू के कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म ममा नंबर 1 का वृंदावन होटल शिवनाथ नदी रोड दुर्ग  में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्ग के लोकप्रिय विधायक गजेंद्र यादव जी एवं समारोह में अध्यक्ष के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार विनायक अग्रवाल जी के  आतिथ्य में मुहूर्त संपन्न हुआ इस फिल्म के नायक है पवन गांधी एवं राज रावटे इस समारोह में विशेष रूप से  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार एवं फिल्म लेखक गिरवर दास मानिकपुरी विवेक सारवा( निर्माता निर्देशक film मदराजी  ) अखिलेश वर्मा जी प्रदीप चटर्जी (nirdeshak ) नकुल महलवार किशोर जाटव प्रमोद ताम्रकार उर्वशी साहू ऊषा  विश्वकर्मा सन्नो खान  भानुमती कोसरे सुधा जांगड़े रोशनी जी एवं छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए कलाकार टेक्नीशियन निर्माता के परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे इस अवसर पर निर्माता नील देवांगन जी का जन्मदिन भी हंसी खुशी  एवं भव्यता के साथ मनाया गया फिल्म की शूटिंग अति शीघ्र प्रारंभ होने वाली है निर्माता नील देवांगन जी ने  पूर्व में भी एक भोजपुरी फिल्म तोहरा दुपट्टा सरक गईल का निर्माण कर चुके हैं इस समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है धन्यवाद

Leave Your Comment

Click to reload image