ए ददा रे फिल्म टाइटल सॉन्ग रिलीज
20-Jul-2024
131
एन माही फिल्मस् के प्रस्तुति और आनंद मानिकपुरी कृत “ए ददा रे” के टाइटल सॉंग कल सुबह हमर यूट्यूब चैनल “The ADM Show” में टाइटल सॉन्ग रिलीज हो रही है। गाना दर्शकों ज़रूर पसंद आयेगी। फ़िल्म में खूब कॉमेडी और साथ में डरायेगी। कल 7 बजे सुबह गाना देखने का लुत्फ उठाएं और अपना प्यार दुलार देवें।
निर्माता- मोहित साहू
सह निर्माता निर्देशक-लेखक-संवाद- फिल्म के अभिनेता आनंद मानिकपुरी
छायांकन- राजू देवदास है।