4 साल पूरे हुए उर्वशी साहू इंटेन्मेंट
4 साल हूए पूरे उर्वशी साहू इंटेन्मेंट। 2 जुलाई को हमारे यूट्यूब चैनल उर्वशी साहू इंटेन्मेंट के 4 साल पूरे हुए आज ही के दिन हमारे आदरणीय लछमण यादव जी ने और हमारी टीम ने मिलकर यूट्यूब डाले थे जिसमें आप सभी दर्शकों ने कचरा बोदरा के कमेडी को बहुत सारा प्यार दिया आज इस मौके पर मैंने और बीजेपी की मीडिया प्रभारी निशा चौबे मिलकर वृक्ष रोपण कर 5 पेड़ लगाये बस इस सोच के साथ कि आज हम बड़े बड़े फक्ट्री लगाकर प्रदूषण कर और पेड़ पौधों को काटकर पृथ्वी को खतरे में डाल रहे है जिससे मानव जीवन खतरे में है इस प्रकृति को बचाने हम सब मिलकर एक पहल करते है हर व्यक्ति अगर 5 पेड़ लगाने का प्राण कर ले तो हमारी धरती बच सकती है जितना गर्मी हम झेले है उससे ज्यादा अब बारिश का प्रकृति के कहर का खतरे से डर है इसलिए हम सभी को कम से कम 1 पेड़ जरूर लगाना चाहिए