Culture
दोहा, छंद और चौपाई पर गायन की अनूठी प्रतिस्पर्धा, पुरस्कारों पर खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का कब्जा खैरागढ़। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के हिन्दी विभाग में तुलसी जयंती समारोह एवं दोहा-चौपाई गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो.डॉ. काशी नाथ तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रो. राजन यादव, प्रो. मृदुला शुक्ल, डॉ. देवमाईत मिंज एवं निर्णायक मण्डल के द्वारा दीप जलाकर किया गया। प्रो. शुक्ल ने तुलसी जयंती मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए गीतावती पर चर्चा की। डॉ. पूर्णिमा केलकर ने तुलसी के महिमाशाली व्यक्त्वि कृतित्व का व्याख्यान किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. राजन यादव ने तुलसी के समकालीन परिवेश तथा वर्तमान में तुलसी साहित्य की प्रासंगिता पर सोदाहरण प्रकाश डाला। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में तुलसीदास रचित ग्रंथों के केवल चौपाई एवं दोहा छन्दों पर गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें वीरमति कैवर्त ने प्रथम, दीपक जांगड़े ने द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रीतिराज, प्रवीण कुमार और साक्षी ने सान्तवना पुरस्कार प्राप्त किया।
18-Sep-2023
203
कार्यशाला : पंथी नृत्य पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 15 दिवसीय कार्यशाला जारी, विभिन्न प्रान्त के विद्यार्थी सीख रहे छत्तीसगढ़ की लोक कला खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के लोक संगीत विभाग में पंथी नृत्य पर 15 दिवसीय कार्यशाला जारी है। प्रसिद्ध पंथी नृत्यकार मोहनदास चतुर्वेदी कार्यशाला के प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को पंथी की बारीकियां बता रहे हैं। लोक संगीत एवं कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ. योगेन्द्र चौबे ने बताया कि दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से जारी यह पंथी नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला एक बहुप्रशिक्षित कार्यक्रम है, जिसे प्रतिभागियों का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। साथ ही प्रतिभागी लोककला पंथी के विभिन्न पहलुओं को समझ पा रहे हैं। मानवता का संदेश है पंथी : कुलसचिव प्रो. डॉ. तिवारी कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ के कुलसचिव प्रो. डॉ. आई.डी. तिवारी ने कहा कि पंथी सिर्फ एक लोक नृत्य नही, बल्कि प्रेम, करूणा, सहकार और सकारात्मकता
18-Jul-2023
142